Bollywood Casting Couch Exposed: The Male Actors Who Lived It Ranveer, Sidharth, Aayushman, & More

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच एक ऐसी रियलिटी है जिसके बारे में कम ही बात की जाती है लेकिन यह एग्जिस्ट करती है। अगर आपको लगता है कि बॉलीवुड में सिर्फ फीमेल्स के साथ कास्टिंग काउच होता है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। यह कास्टिंग काउच मेल्स के साथ भी होता है। काफी सारे स्ट्रगलिंग मेल एक्टर्स ने ओपनली बताया है कि उनसे कॉम्प्रोमाइज मांगे गए हैं। जैसे कि आयुष्मान खुराना, सिद्धार्थ मल्होत्रा, रणवीर सिंह और हर्षवर्धन राणे। यहां तक कि फेमस यूट्यूबर महेश केशवाला ए के थगेश को भी अपने मॉडलिंग डेज में इन चीजों का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग ही छोड़ दी। कुछ लोग ऐसे खिलाड़ी निकले जिन्होंने इस मौके पर चौका नहीं सीधा ही मार दिया। आज हम मेन कास्टिंग काउच के बारे में बात करेंगे। आयुष्मान खुराना ने बॉलीवुड डेब्यू से पहले 2004 में एमडी रडीज जीता था। फिर 2012 में विक्की डोरन मूवी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में ओपनली बताया था कि जब वो स्ट्रगलिंग डेज में थे तब उनसे एक कास्टिंग डायरेक्टर ने कहा कि मैं तुम्हें रोल दे सकता हूं लेकिन पहले तुम मुझे अपना टूल दिखाओ। या इट हैपेंड वंस लाइक दिस इज़ कास्टिंग डायरेक्टर एंड ही वाज़ लाइक आई वांट टू जस्ट सी योर सी योर टूल टू यू आई विल कास्ट यू इफ यू डू दैट। आयुष्मान यह बात सुनकर शॉक हो गए थे और इस चीज के लिए उन्होंने डायरेक्ट मना कर दिया। रणवीर सिंह अपना डेब्यू 2010 में आई बैंड बाजा बारात मूवी से करते हैं। रणवीर सिंह हमेशा अपने अतंगी कपड़े और कभी-कभी बिना कपड़े के भी न्यूज़ में रहते हैं। रणवीर सिंह ने अपने कास्टिंग काउच के इंसिडेंट के बारे में ओपनली बताया है। रणवीर सिंह एक इंटरव्यू में बताते हैं कि ही सेड डोंट टेल मी ऑल दिस डार्लिंग यू टेल मी यू हार्ड वर्कर आर यू स्मार्ट वर्कर। सो आई सेड आई एम अ हार्ड वर्कर। सो ही सेड डार्लिंग यू बी स्मार्ट बी सेक्सीी जो स्मार्ट है जो सेक्सीी है वो आगे निकल जाए इसने किया है उसने किया है आज देखो किस मुकाम पर पहुंचे हैं मैं तो कहता हूं सर आंखों पर डूड लेकिन दूसरी साइड एक शो में करण जौहर के सामने कुछ ऐसी हरकतें करते हुए दिखाई देते हैं तो क्या सच में रणवीर सिंह ने अपने स्टंग डेज में कास्टिंग काउच की ऑफर को मना किया होगा। हर्षवर्धन राणे ने अपना डेब्यू तमिल मूवी थगीता थगीता से 2010 में किया था और बॉलीवुड में उनकी फर्स्ट मूवी 2016 में शर्म तेरी कसम आई थी जो कि काफी हिट थी। हर्षवर्धन राणे ने एक इंटरव्यू में बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे कहा कि तुम अपनी पट उतार दो और देखते हैं तुम्हारे स्ट्रांग लैग्स है कि नहीं। वहां एक्टिंग का ऑडिशन हो रहा था या केक बॉक्सिंग का। खैर छोड़ो हर्षवर्धन राणे इसके लिए मना कर देते हैं और वहां से डायरेक्ट एग्जिट ले लेते हैं। आफताब शिवदशानी ने अपना करियर एज अ चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। उन्होंने मिस्टर इंडिया शहंशाह और चालबाज मूवी में एज अ चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। उसके बाद एज अ हीरो वो अपनी पहली मूवी मस्ट साइन करते हैं जो कि 1999 में आई थी और उसको डायरेक्ट रामगोपाल वर्मा ने किया था। इंडस्ट्री में एज अ चाइल्ड आर्टिस्ट काम करने के बाद भी आफताब शिवसानी को कास्टिंग काउच फेस करना पड़ा। आफताब शिवसानी ने साजिद खान और रितेश देशमुख के शो यारों की बारात में अपनी कास्टिंग काउच इंसिडेंट के बारे में बताया था जब वो मॉडलिंग और म्यूजिक वीडियोस करते थे। इंडस्ट्री के वेल नोन डायरेक्टर ने उन्हें मूवी में रोल देने का ऑफर किया। जिसके बाद वह उन्हें फोन करके होटल में बुलाते हैं। आफताब इनिशियली होटल चले भी जाते हैं उनसे मिलने लेकिन उसके बाद उन्हें उनके इंटेंशन का पता चल जाता है। कास्टिंग काउच का शिकार बनना पड़ा। जब मैं एक्टर नहीं था जब आई वाज डूइंग म्यूजिक वीडियोस एंड मॉडलिंग। मैं एक एक किसी आदमी के घर गया था और उन्होंने एक फिल्म प्रॉमिस की थी। ही यूज़्ड टू कॉल द लैंडलाइट? उस समय मेरे पास मोबाइल नहीं था। काफी सारी बार उन्होंने कहा कि व्हाट डंट यू कम ओवर? लेट्स डिसकस अ स्क्रिप्ट? कभी 10:00 बजे, कभी 11:00 बजे। तो मैं नहीं गया। कुछ समय के बाद मुझे लगा कि इट्स अ होक्स और वह कुछ और चाहते हैं मुझसे। उसका फोन लेना बंद कर दिया। ही वास अ वेरी वेल नोन नेम इन दैट सर्किट जिसका मैं नाम आज नहीं ले सकता। नहीं एक दो बार मिला मैं उससे दिन में इन अ होटल व्हाटएवर। मेरा उनसे मिलना बंद कर दिया। और इसके बाद आफताब उसका फोन उठाना बंद कर देते हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर से किया था। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एज ए असिस्टेंट डायरेक्टर माइनिंग खान मूवी में करण जौहर के साथ काम किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अभी तक कास्टिंग काउच के बारे में पब्लिकली कोई भी कन्फेशन नहीं दिया है। लेकिन सिद्धार्थ ने इनडायरेक्टली इस टॉपिक के बारे में बात जरूर की है जो कि काफी डिप्लोमेटिक थी। सिद्धार्थ मल्होत्रा ऐसे आउटसाइडर बॉलीवुड में एंट्री करते हैं और करण जौहर जो सिर्फ नेपोकिट को ही सपोर्ट करते वो सिद्धार्थ पे इतने मेहरबान कैसे रहते? सिद्धार्थ मल्होत्रा की मोस्टली मूवीस dharma प्रोडक्शन की ही है। चाहे वह हिट हो या फ्लॉप। लेकिन Dharma प्रोडक्शन उन्हें हर मूवी जरूर ऑफर करता है। कुछ रूमर यह भी है कि करण जौहर सिद्धार्थ के प्यार में पागल थे और वो उन्हें बड़े-बड़े ब्रांड्स के एक्सपेंसिव गिफ्ट भी मिला करते थे। कि करण जौहर इतने प्यार में पड़ गए थे सिड के। ये मैं भी जानती हूं कि जब सिड उनको धोखा देके निकला जूस करके उनके चुंगल से तो करण जौहर बहुत टूट चुके थे। उन्होंने उसके लिए प्राडा के बैग्स लेके आए। के कपड़े लेके आए, iPhone लेके आए। आज भी करण उनके पीछे पागल है। सॉरी करण इस क्रेजी बट सोशल मीडिया क्रिएटर शिव ठाकरे जो बिग बॉस में आ चुके हैं वो भी अपना कास्टिंग काउच इंसिडेंट शेयर करते हैं। वो बताते हैं कि एक बार कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें बाथरूम में जाकर इशारा करता है। दूसरी बार एक फीमेल कास्टिंग डायरेक्टर उन्हें 11:00 बजे रात को ऑडिशन के लिए बुलाती है। सच में उनका स्क्रीन टेस्ट लेना चाहती थी या स्क्रीन टेस्ट का टाइम अलग और स्क्रीन टेस्ट का टाइम अलग होता है। स्क्रीन टेस्ट क्या होता है राखी जी? टुकाई। यह डिमांड्स मेल और फीमेल दोनों के लिए रखी जाती हैं। इंडस्ट्री के कुछ पावरफुल लोग जैसे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और कास्टिंग एजेंट ऐसी सिचुएशन क्रिएट करते हैं जहां कुछ लोग मजबूर हो जाते हैं और कुछ लोग एग्जिट ले लेते हैं। आखिर में मेल हो या फीमेल एक्सप्लइटेशन करना गलत है। और इंडस्ट्री में एक्टिंग को देखकर सिलेक्शन होना चाहिए ना कि कॉम्प्रोमाइज करके। अगर आप हमारी वीडियोस को सपोर्ट नहीं करेंगे तो मुझे भी कहीं कास्टिंग काउच फेस करने मुंबई ना जाना पड़े। इसलिए हमारी वीडियोस को लाइक करें, चैनल को सब्सक्राइब करें। कमेंट्स में बताएं आपको कैसी लगी हमारी

In this video, we uncover the shocking reality of the casting couch in Bollywood, a hidden part of the industry’s dark side that many male actors have had to face. From Ranveer Singh, Sidharth Malhotra, and Ayushmann Khurrana, to Aftab Shivdasani and Shiv Thakare, these stars share their untold experiences with the casting couch culture that has long plagued the industry.

➡️ What you’ll discover in this video:

The real-life experiences of male actors in Bollywood’s #CastingCouch culture.

How they overcame the exploitation and made it to stardom.

Shocking revelations from the industry’s past and present.

Truths that many Bollywood insiders prefer to keep hidden.

If you’ve ever wondered what Bollywood stars truly go through before reaching the spotlight, this video exposes the hard truths behind their rise to fame.

#CastingCouch #Bollywood #BollywoodActors #RanveerSingh #SidharthMalhotra #AyushmannKhurrana #AftabShivdasani #ShivThakare #BollywoodExposed #FilmIndustrySecrets #BollywoodStruggles #UntoldStories #ShockingRevelations
#UntoldStories
#IndianCinema
#FilmIndustryTruth
#ViralVideo#TrendingNow
#YouTubeIndia
#WatchTillTheEnd#ShockingRevelations #TrendingNow #YouTubeIndia
#RanveerSingh
#SidharthMalhotra
#AyushmannKhurrana
#AftabShivdasani
#ShivThakare
#BollywoodActors
#IndianCelebrities
#MaleActorsInBollywood
#BollywoodTruth
#CastingCouchIndia
#BollywoodExposed
#StruggleInBollywood
#BollywoodBehindTheScene
#BollywoodDarkSide
#CastingCouchRevealed
#BollywoodControversies
#FilmIndustrySecrets
#BollywoodStruggles

This video is created for informational and awareness purposes only. The content is based on publicly available interviews, media reports, and statements made by the individuals mentioned.

We do not intend to defame, disrespect, or target any person or organization. All opinions expressed are for educational discussion only.

Viewer discretion is advised.

Leave A Reply